Electoral bond मामले पर बीजेपी को नया झटका. SBI के खिलाफ अवमानना की याचिका दर्ज. |Supreme Court |
चुनावी बांड मामले में बीजेपी एक बार फिर फसती हुई नजर आ रही है.पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को रद्द किया तो बीजेपी को बड़ा झटका लगा. इसके बादसुप्रीम कोर्ट को आदेश दिया कि 6 मार्च तक इससे जुड़ी सारी जानकारी चुनाव आयोग को मुहाया कराया जाए.
लेकिन एसबीआई ने इसके लिए 30 जून तक वक्त मांगा हैं.इसके बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया की सरकार को बचाने के लिए एसबीआई बहाने बना रहा है.अब एसबीआई के खिलाफ फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है.क्या एसबीआई को पड़ेगी अदालत की फटकार, क्या सरकार को बचाने की कोशिश होगी नाकाम.
पूरी खबर:
चुनावी बांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को सारी जानकारी चुनाव आयुक्त को देने को कहा था. 30 जून तक इलेक्टरल बॉन्ड मामले में चुनाव खत्म होने के बाद तक का वक्त मांगा है.यह न केवल बहाने बाजी है बल्कि कोर्ट के खिलाफ मुखालफत भी है.इस पर अब एसबीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की गई है.इस याचिका को असोसिएशन डेमोक्रेट्स राइट्स यानि ADR ने दाखिल की है. आपको बता दें कि पिछले महीने की 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉलर बॉन्ड यानी चुनावी बांड को रद्द कर दिया, और एसबीआई को चुनावी बांड की सारी जानकारी 6 मार्च तक चुनाव आयोग को मुहाया करने का आदेश दिया था. लेकिन एसबीआई द्वारा यह जानकारी नहीं मुहाया नहीं कराई गई, इसी वजह से ADR ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. इससे पहले बताया जा रहा है कि चुनावी बांड के मामले में एसबीआई को जानकारी मुहैया कराने वाली आदेश की तारीख आगे बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई हो सकती है.अब देखना यह होगा 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई और बीजेपी का खेल कामयाब होगा या फिर दोनों बुरी तरह से फसेंगे. आगे की खबर के लिए जुड़े रहे newsby7.Com के साथ.