सीएम अरविन्द केजरीवाल को झुकाने के लिए नया दांव | मनीष सिसोदिया | Rouse Avenue Court |
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है.सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के सहयोगी दल भाजपा से नाराज होते हुए दिख रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार में एनडीए का बिखराव तेज होता दिखाई दे रहा है.जिससे भाजपा को झटका लग सकता है.
पूरी खबर :
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED अब तक 8 समन भेज चुका है, लेकिन अब तक केजरीवाल बीजेपी के आगे झुक नहीं रहे जिसको लेकर रौउस एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजा है. ED के द्वारा भेजे गए बार बार समन, केजरीवाल का ED के समक्ष ना पेश होने पर ED के अर्जी पर कोर्ट ने भेजा हैं.कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च तक पेश होने के लिएनिर्देश दिए हैं.
बता दे कि ED के भेजे गए 8 समन पर सीएम केजरीवाल ने गैरकानूनी बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया था.हालांकि उन्होंने 12 मार्च को आगे की तारीख की मांग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब देने को कहा था. लेकिन अब उससे पहले ही ED के कहने पर रौउस एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने कि समन भेज दिया हैं.
आपको बता दे कि 22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मे नई शराब नीति का एलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागु कर दी थी.नई नीति आने के बाद सरकार इस शराब कारोबार से बाहर आ गई, इसके बाद सब शराब कि दुकाने निजी हाथों मे चली गई. इस नीति को लाने के पीछे सरकार को डर था इससे माफिया राज ख़त्म होगा और इससे सरकार कि रेवेनुए मे बढ़ोतरी होगी. हालांकि नई नीति शुरू से हि बवालों मे रही, जब बवाल ज्यादा बढ़ा तो 28 जुलाई 2022 मे सरकार ने नई सरकार नीति बंद कर फिर पुरानी नीति लागु कर दी हैं.