जहरीले सिस्टम को पुलिस ने किया कैद. Elvish Yadav के फोन से मिले कई राज. एल्विश यादव के फोन पर टिकी मामले की जाँच.
Youtuber एल्विस यादव अक्सर अपने वीडियो की आखिर में एक बात कहता है, रहना हो तो सिस्टम के नीचे. लेकिन असल में एल्विस यादव को इस डायलॉग का मतलब अब समझ में आया होगा.क्योंकि कानून के आगे एल्विस का अहंकार और रोब रुतबे वाला पूरा का पूरा सिस्टम हैंग हो चुका है.
यह साफ हो गया देश में कानून पुलिस और प्रशासन से बड़ा कोई भी हवा हवाई सिस्टम नहीं है. एल्विस यादव सांपों की तस्करी और उसकी विष वाली पार्टी कराने के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. लेकिन अब एल्विस यादव के नए-नए राज सामने आ रहे हैं, और यह जहरीले राज कोई और नहीं खुद एल्विस यादव का फोन खोल रहा है.
नए-नए नाम बाहर आ रहे हैं बड़े-बड़े कुलसी हो रहे हैं.सूत्रों के अनुसार एल्विस यादव को फोन से नोएडा पुलिस को कुछ चौंकाने वाले और अहम सुराग मिले हैं. जिनके बारे में हम आपको बताते हैं.
एल्विस यादव के फोन नॉएडा के पुलिस को कुछ ऐसी जानकारी मिली है जो इस केस में नया ट्विस्ट आ सकती है. नोएडा पुलिस एल्विस यादव के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है. पुलिस को एल्विस यादव के फोन में मौजूद कई पार्टी ग्रुप की जानकारी मिली है. इन व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ लेट नाइट पार्टी के चैट भी बरामद हुए हैं. पुलिस को एल्विस के फोन से पार्टी के कुछ वीडियो भी मिले हैं. जिनके जरिए पुलिस पार्टी के लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश में जुटे हैं.
खबर है व्हाट्सएप के जांच के बाद पुलिस एक रिपोर्ट तैयार कर रही है, और उसे लिस्ट में उन लोगों के नाम है, जिनके संपर्क में एल्विस यादव था. लिस्ट में शामिल वाले व्यक्तियों से नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी, और मुमकिन है जल्द कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है. एल्विस यादव के लिए मुश्किलें और बढ़ाने वाली हैं.