पुतिन के हाथ लगा यूक्रेन का काउंटर अटैक का प्लान, क्रीमिया ब्रिज टारगेट पर !
यूक्रेन का काउंटर अटैक प्लान हुई लीक क्रीमिया ब्रिज टारगेट पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंसकी के द्वारा बनाए गए यूक्रेन के नये सेना अध्यक्ष का काउंटर अटैक प्लान हुआ लीक. साइरेस्की ने ब्रिज उड़ने का प्लान तैयार कर लिया है.उन्होंने यह टास्क क्रीमिया के तातर लड़ाकों को सौंपा है.
इस बात की जानकारी क्रेमलिन तक पहुंची तो, क्रेमलिन ने भी अपना काउंटर प्लान एक्टिव कर लिया, अगर क्रीमिया ब्रिज पर धमाका हुआ तो पुतिन सेना सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में तबाही का तूफान लेकर आएंगे.
यूक्रेन ने रसिया के A50 सिग्नल प्लेन पर हमला कर उसे तबाह किया, रूस का सिग्नल प्लेन तबाह होने के बाद गुस्से में पुतिन.बाखमूत में रूसी सैनिकों का जबरदस्त हमला,इसके अलावा रूस ने यूक्रेन के 10 शहरों पर जबर्दस्त बमबारी की और साथ में नाटो को भी धमकी दे डाली के अगर यूक्रेन को हथियार देना बंद नहीं किये तो यूक्रेन में सबसे खतरनाक दौर शुरू हो सकता है.
रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन में काफी तबाही मचाई है. मरिंका में 23 हमले किए जबकि बाखमूत 11 मिसाइल अटैक किये, सुमी में 30 हमले कर के यूक्रेनी सैनिकों को खदेड दिया,इसी तरह कॉपियंस में 17 हमले जबकि खरकीव में 13 हमले, डोनेक्स में 10 ड्रोन स्ट्राइक लुहान्स में 6 हमले में यूक्रेनी पोस्ट को तबाह कर दिया गया वहीं नवालस्क में 11 हमले जबकि जेपोरीजिया में 8 हमले और ओडेसा में 2 हमले कर के जबरदस्त बदला लिया हैं.