सासाराम रोहतास विधि महाविद्यालय से रणविजय सिंह, संत बिहारी प्रसाद और अनुपम राय ने पास कि ऐआईबीई की परीक्षा…
सासाराम के तीन छात्र ने बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) की ओर से कि गई आयोजित ऑल इंडिया बार कौंसिल एग्जामिनेशन (AIBE) कि परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है. जिससे परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल हैं. रणविजय सिंह बिहार सासाराम के रहने वाले हैं और वर्तमान में रणविजय सासाराम में हि रह कर पीसीएस जे कि तैयारी कर रहे हैं.
रणविजय के पिता भीखम सिंह और माता मंजू देवी रणविजय और उनके साथी बिहारी प्रसाद, अनुपम राय के पास होने कि खुशी में अपने पडोसी और रिश्तेदारों को मीठाईयां खिलाई. ऐआईबीई कि परीक्षा पास होने के सवाल पर रणविजय से बातचित के दौरान उन्होंने बताया कि वे सासाराम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के साथ इंटर्न के तौर पर उनके साथ रहते थे, और क्लाइंट के द्वारा आये हुए केस को पढ़ा करते थे. जिससे उन्हें काफ़ी मदद मिली इस परीक्षा को पास होने में.