रसिया यूक्रेन वॉर : बाल बाल बचें ज़ेलेस्की, ज़ेलेस्की की के करीब हुआ मिसाइल हमला. | रूस यूक्रेन |
यूक्रेन से बड़ी खबर : यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की के काफिले पास मिसाइल गिरी है.ओडेसा में ग्रीस के पास पीएम से मिलने वाले थे, और ग्रीस के पीएम से मिलने वाले थे. ओडेसा मे ज़ेलेस्की के काफिले से 100 मीटर दूर मिसाइल हमला हुआ, और इस हमले में बाल बाल बचें ज़ेलेस्की.
राष्ट्रपति ज़ेलेस्की की के काफिले के बहुत करीब मिसाइल गिरी, ओडेसा में ज़ेलेस्की की मुलाकात ग्रीस के पीएम के साथ होने वाली थी. हालांकि इस मिसाइल हमले के दौरान जिस तरीके से इस हमले को अंजाम दिया गया इस हमले में बाल बाल बचें यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की.
बताया जा रहा कि ज़ेलेस्की का काफिला ग्रीक के दुतावास के पास पहुँचा उसी वक़्त ये मिसाइल हमला हुआ जिसमें ज़ेलेस्की कि जान जाते जाते बच गई.
बताया जा रहा हैं काफिले बेहद करीब ये मिसाइल हमला हुआ मिसाइल लगभग काफिले से 100 मीटर कि दुरी पर गिरी और जोरदार धमाका हुआ जिसे पूरा इलाका थर्रा उठा जिसमें ज़ेलेस्की कि जान जाते जाते बची. अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो कुछ भी हो सकता था इसमें ज़ेलेस्की कि जान भी जा सकती थी. हालांकि इस रुसी मिसाइल हमले मे ज़ेलेस्की को कुछ नहीं हुआ हैं, वो बिलकुल ठीक बताये जा रहे हैं.