Russia Ukraine war : नाटो की बड़ी तैयारी, क्रीमिया ब्रिज उड़ाने की प्लानिंग ?
रूस और नाटो के बीच भीषण युद्ध की संभावना बढ़ी. रूस के खिलाफ NATO की बड़ी प्लानिंग. जर्मनी ने रची क्रीमिया ब्रिज उड़ाने की साजिश. क्रीमिया ब्रिज उड़ाने के लिए टॉरस मिसाइल देने पर चर्चा. नाटो के बीच रूस पर बड़े हमले की तैयारी. जर्मनी के डिफेंस ऑफिसर के ऑडियो क्लिप से खुलासा.
वर्ल्ड वॉर 3 का ऑडियो क्लिप, ऐसा ऑडियो क्लिप सामने आया है जिससे वर्ल्ड वॉर 3 होने का और खतरा बढ़ गया. नाटो रूस के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. क्रीमिया ब्रिज उड़ने की साजिश, ये प्लानिंग जर्मनी से सामने आया. जर्मनी के डिफेंस ऑफिसर के ऑडियो क्लिप से ये बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.एक ऑडियो क्लिप पब्लिक डोमेन में सामने आया है जिससे पता चलता है कहीं ना कहीं नाटो रूस के खिलाफ साजिश रच रहा है, जिसमें जर्मनी भी शामिल है.
यूक्रेन वार रूस वर्सेस नाटो क्यों होने वाला है ?
सबूत नंबर 1- जर्मनी का डिफेंस चीफ का ऑडियो लीक. जिस ऑडियो में कहा गया है रूस को सबक सिखाना बहुत जरूरी है.
सबूत नंबर 2- क्रीमिया ब्रिज को उड़ने को लेकर इसी ऑडियो क्लिप में चर्चा हुई है.
सबूत नंबर 3- यूक्रेन में फ्रांस और ब्रिटेन के सैनिक मौजूद हैं. यानी यूक्रेन की मदद करने के लिए इस हद तक जा सकता है नाटो.
सबूत नंबर 4 – फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नाटो के सैनिक यूक्रेन में भेजने की बात कही थी.
सबूत नंबर 5 – पुतिन ने बॉर्डर पर सरमत मिसाइल तैनात की.
सबूत नंबर 6 – रूस ने यार्स मिसाइल न्यूक्लियर कमांड एक्टिव कर दिए हैं.यह सारी सबूत ये बताते हैं कहीं ना कहीं कुछ बड़ा होने वाला है.
रूस वर्सेस नाटो होने की आशंका और बढ़ गई है, एक ऐसी लड़ाई जो वर्ल्ड वॉर 3 में बदल सकती है. यह ऑडियो क्लिप 19 फरवरी यानी 12 दिन पहले की है.जब जर्मनी के एयरफोर्स के चीफ और दूसरे अन्य अधिकारी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे क्रीमिया पुल को उड़ाया जाएगा. अब तक हम समझते थे कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में नाटो से हथियार आते हैं,लेकिन वो जंग यूक्रेन के लोग लड़ रहे हैं.लेकिन इस ऑडियो से यह साबित हो रहा है कि जर्मनी सीधे तौर पर इस लड़ाई में इंवॉल्व होने जा रहा हैं.
वहीं दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो कह रहे हैं यूक्रेन में नाटो के सैनिक भेजे जाएं. इसका मतलब यह है यूरोपियन देश अब इनडायरेक्ट नहीं डायरेक्टली युद्ध में इंवॉल्व होना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो रूस और नाटो की जंग कभी भी आधिकारिक तौर पर संभव हो सकता है.
आपको हमारी न्यूज़ कैसी लगी आप कमेंट कर हमें अपना फीडबैक दे सकते हैं.