Shah Rukh Khan: पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख की नहीं थी कोई भागीदारी, किंग खान की ओर से बयान जारी
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी है। हाल ही में किंग खान कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ नजर आए थे। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं। इस फोटो के सामने आने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि मौत की सजा पाने वाले आठ पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाने में अभिनेता ने अहम भूमिका निभाई है।
अब इन दावों की हवा खुद अभिनेता के ऑफिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर निकाल दी है। किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक बयान जारी कर साफ किया है कि इस मामले से शाहरुख खान का कोई लेना देना नहीं है।
पूजा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में लिखा है, ”कतर से भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में शाहरुख खान की भागीदारी के ऐसे सभी दावे निराधार हैं। इस सफलता के पीछे भारत सरकार और उनके अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शाहरुख खान की इसमें कोई भी भागीदारी नहीं है।”