रात में सोएं और सुबह जिंदा बचेंगे या नहीं, जानिए पुलिस वालों कि दर्द.

रात में सोएं और सुबह जिंदा बचेंगे या नहीं, जानिए पुलिस वालों कि दर्द.

रात में सोएं और सुबह जिंदा बचेंगे या नहीं, जानिए पुलिस वालों कि दर्द.

Bihar Police Jawan Pain: रोहतास के डेहरी के एसपी कार्यालय के पास ही स्थित अंसारी भवन में गृह रक्षा वाहिनी के 40 होमगार्ड जवान रहते हैं. लेकिन, दुख की बात है कि यह भवन पिछले कई सालों से बदहाल और बद्तर स्थिति में है.

रोहतास.डेहरी ऑन सोन 

ऐसा कहा जाता है कि जब हमारे देश के जवान जागते हैं, तब हम चैन की नींद सोते हैं. लेकिन हमने कभी यह सोचा है कि हमारे यह जवान कैसे रहते है,अपनी थकान कैसे मिटाते हैं? हम बात करते हैं रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन स्थित गृह रक्षा वाहिनी के अवसान की. डेहरी के एसपी कार्यालय के पास ही स्थित अंसारी भवन में गृह रक्षा वाहिनी के 40 होमगार्ड जवान रहते हैं. लेकिन, दुख की बात है कि यह भवन पिछले कई दशकों से बदहाल बद्तर स्थिति में है. भवन के कई भाग खंडहर बनकर रोज गिर रहे हैं.
किसी तरह बांस-बल्ले के सहारे छत को बचाया गया है. इस दरकती दीवारों के बीच जवान जान जोखिम में डालकर रहने को विवश है. जवान बताते हैं कि रात में जब सोते हैं, तो यह सोचकर सोते हैं कि यह आज का आखिरी रात होगी.बड़ी बात यह है कि हथियारों की सुरक्षा भी करना मुश्किल है. किसी कमरे में दरवाजे तक नहीं है. ट्रक तथा ट्रैक्टर के पुराने टायर से दरवाजे को बंद करते हैं सुरक्षा कि कोई इंतेज़ाम नहीं है.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *