Sports budget अंतरिम बजट में खेल और खिलाड़ियों को मिली 3442 करोड़ रुपये की सौगात.इस वर्ष पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलिंपिक भी होगा.ऐसे में खेल मंत्रालय और सरकार की पूरी नज़र ओलिंपिक और खिलाड़ियों पर है. पिछले वर्ष के मुकाबले 45 करोड़ ज्यादा है, वित्त मंत्री महिला सीतारमण ने अपने बजट कार्यों में खेल और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी.
Posted inBihar