UP पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF की जांच तेज.
उत्तराखंड में पेपर लीक कराने का आरोप,पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच हुई तेज.यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में है.सरकार के सख्त आदेश के बाद यूपी पुलिस पेपर लीक करने और कराने वालों कि दर पकड़ शुरू कर दी गई हैं.
ताकि नकल करने वाले पूरे गैंग पर शिकंजा कसा जा सके,खबर है कि इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ आरोपियों की एक लिस्ट तैयार करने में जुड़ गई है.जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने 17 और 18 फरवरी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को नकल में मदद करने वालों की एक लिस्ट तैयार कि गई है.
एसटीएफ साथी ही पेपर लीक कराने में आरोपियों तक पेपर कैसे पहुंचाया गया उसकी भी जांच जारी कर दी गई है, इस मामले में एक महिला अभ्यर्थियों को गाजियाबाद में पेपर लीक करते हुए पकड़ा गया था, जिससे हुई पूछताछ के आधार पर उसे नकल करने वाले आरोपी गुरबचन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया गुरबचन के सीधी संबंध इस नकल गैंग के लीडर मोनू मलिक और कपिल से हैं.
जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से पेपर लीक कराने वाले गैंग के सरगना बताये जा रहे हैं. इस मामले में लखनऊ में 18 फरवरी को एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया था.