लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात, सीएम नीतीश कुमार ने कर दिया सब साफ
PATNA : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि इस गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच किसे कितनी सीटें मिलेगी। अब नई दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि इस पर बात हो गई है। कहीं कोई विवाद नहीं है। न उनकी तरफ से है और न ही हमारी पार्टी में कोई दिक्कत है। सभी को इसके बारे में बता दिया गया है। हालांकि नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी।
नीतीश कुमार का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही वह नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने के लिए पहुंचे थे। जिसको लेकर बताया जा रहा था कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई है। हालांकि नीतीश कुमार ने इससे इंकार करते हुए इसे सामान्य मुलाकात बताया था।
छह पार्टियों के गठबंधन वाली एनडीए