UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द.
UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती एग्जाम को योगी सरकार ने रद्द कर दिया है,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों छात्रों को बड़ी राहत दी है पेपर लीक मामलों के बाद लाखों अभ्यर्थी प्रोटेस्ट कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मांग थी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती एग्जाम फिर से करवाई जाए और इसे रद्द की जाए, जिसको मत दे नजर रखते हुए योगी सरकार ने बड़ी राहत अभ्यर्थियों को देते हुए एग्जाम को रद्द करने का फैसला लिया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम हद करने के साथ 6 महीने के अंदर फिर से एग्जाम करने का आदेश दिया है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां की युवाओं की मेहनत और परीक्षा की सुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिस में लिखा है दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को सम्पन हुई पुलिस भर्ती एग्जाम हुई प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शान द्वारा विचार सुचिता और पारदर्शिता के उच्चतम मानको के इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (x) के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम निरस्त करने की सूचना दी.