‘क्या भाव चल रही है मंडी में?’ कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किया पोस्ट, बाद में दी इस पर सफाई…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगाना रनौत को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. अब सुप्रिया ने इस पर अपनी सफाई भी दी है.
कंगना रनौत हिट्स बैक एट सुप्रिया श्रीनेत ऑन ऑब्जेक्शनबल पोस्ट : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पिछले दिनों केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से आगामी लोकसभा का टिकट दिया है, जिसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें कंगाना रनौत एक रिविलिंग ड्रेस मे दिख रही हैं, इसका टैगलाइन था, क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा क्या?
इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है , जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत को अलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है . कंगना रनौत ने भी इस पोस्ट का सुप्रिया श्रीनेत को जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय सुप्रिया जी,पिछले बीस सालों से मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर में मैंने हर तरह की महिलाओं की रूप मे भूमिका निभाई है. फ़िल्म रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक मनमोहक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फ़िल्म में एक राक्षसी तक, राज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी फ़िल्म में एक क्रांतिकारी योद्धा नेता के रूप तक, हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों की बेड़ियों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा सोच से ऊपर उठना चाहिए, और हमें सबसे बढ़कर सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या उनके परिस्थितियों को किसी तरह कि दुरुपयोग या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से सभी को बचना चाहिए. किसी भी देश कि हर महिला अपनी एक गरिमा की हकदार है.”